PC: lifeberrys
गर्मियों में जलजीरा का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है। ये लू से बचाता है और इसका स्वाद भी जबरदस्त होता है। आपने भी कभी न कभी इसका सेवन जरूर किया होगा। आज हम आपके लिए इमली के जलजीरे की रेसिपी लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इसे आप कैसे बना सकते हैं?
सामग्री
पानी - 2 कप
चाट मसाला - 1 छोटा चम्मच
काला नमक - स्वादानुसार
इमली का पल्प - 2 चम्मच
भुना पिसा जीरा - 1 चम्मच
बूंदी - 2 चम्मच (ऑप्शनल)
विधि (Recipe)
- सबसे पहले इमली को पानी में अच्छे से मथ कर इसका पूरा पल्प निकाल लें। इसके बाद इसे छान लें।
- फिर उस पानी में काला नमक, जीरा पाउडर और चाट मसाला मिक्स करें।
- अब इसमें जरूरत के अनुसार और पानी डालें।
- अगर आपको ज्यादा ठंडा जलजीरा पीना है तो पानी में बर्फ के कुछ टुकड़े भी मिला सकते हैं।
- ग्लास में सर्व करें और ऊपर से बूंदी डालकर इसका आनंद उठाएं।
You may also like
Maebashi Witches Episode 7: चोको की जन्मदिन पार्टी में आएगा एक अनपेक्षित मेहमान
फिर करवट बदलेगा राजस्थान का मौसम! अगले 4 दिन इन जिलों में भारी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, जानिए मौसम का ताजा अपडेट
भगवान ने बुढ़ापे में तीसरी लाठी छीन ली, शहीद जवान के पिता बोले- गर्व है कि बेटा देश के काम आया
राज निदिमोरु ने 99 फिल्म के निर्माण की यात्रा साझा की
ISRO का PSLV-C61/EOS-09 मिशन 18 मई 2025 को होगा लॉन्च